Surprise Me!

IANS Exclusive: पटना पहुंचे Sonu Sood, शेयर किया Bihar के लिए अपना vision

2025-10-12 16 Dailymotion

पटना, बिहार: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोनू सूद हाल ही में पटना पहुंचे जिस दौरान उन्होंने बिहार से जुडें अपने लगाव को शेयर करते हुए कहा कि "बिहार जबरदस्त है, बिहार की मिट्टी वापस खीचकर लाती है, आते रहेंगे और लिट्टी चोखा खाते रहेंगे"। वहीं बिहार चुनाव को लेकर सोनू ने अपना ओपिनियन जाहिर करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति जीते वो बिहार के विकास लिए, बिहार वालों की तरक्की के बारे में सोचे ताकि बिहार एक ऐसा स्टेट बने जहां से लोग जाए न बल्कि लोग यहां पर काम करने आएं। सोनू सूद वैसे तो एक फेमस एक्टर हैं लेकिन उन्हें बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ COVID-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी जाना जाता है। उस समय उन्होंने फंसे हुए लोगों की हर संभव मदद की थी। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे रिसेंटली जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'फतेह' में नजर आए थे।<br /><br />#SonuSood #Bihar #PatnaVisit #LitthiChokha #BollywoodActor #BiharElections #Development #COVIDHero #Humanitarian

Buy Now on CodeCanyon