बिहार में चुनाव हैं और अब एनडीए गठबंधन ने अपने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ये जानकारी दी है। उनकी पोस्ट के मुताबिक बीजेपी 101 सीट पर चुनाव लड़ेगी। तो नीतीश कुमार की जेडीयू भी 101 सीट पर चुनाव लड़ेगी। खास बात ये है कि चिराग पासवान की जिद मान ली गई है और उन्हें 29 सीटें दी गईं हैं। वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी HAM 6 सीट पर चुनाव लड़ेगी .. साथ ही उपेंद्र कुशावाहा की RLM को भी 6 ही सीट पर चुनाव लड़ेगी। इस ऐलान के बाद पटना एयरपोर्ट पर जीतन राम मांझी ने साफ कहा, उन्हें आलाकमान का फैसला मंजूर है। <br /><br />#biharassemblyelection2025, #BiharAssemblyElection, #BiharElection, #Bihar, #NDA, #Seatsharing, #BJP, #JDU, #HAM, #RLM, #LJPR