Haryana ADGP Death: 7 दिन बाद भी शव मुर्दाघर में क्यों? परिवार का बड़ा सवाल | Oneindia Hindi <br />हरियाणा में ADGP वाई पूरण कुमार की मौत के 7 दिन बाद भी उनका शव मुर्दाघर में है और परिवार पोस्टमार्टम के लिए सहमत नहीं हो रहा, आखिर क्या है पूरा मामला? हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरण कुमार की मृत्यु के सात दिन बीत जाने के बाद भी, हरियाणा सरकार उनके परिवार को शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं कर पाई है। उनकी पत्नी और IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार तथा उनके परिवार के अन्य सदस्य DGP शत्रुजीत कपूर को पद से हटाने और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। <br /> <br />#HaryanaADGP #PoornKumar #DGPShatrujeetKapoor #OneindiaHindi<br /><br />~ED.110~GR.122~HT.96~