बस्सी @ पत्रिका. शहर के मुख्य बस स्टैण्ड क्षेत्र में सोमवार दोपहर को तीन वर्षीय बालक के अचानक लापता होने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए यह चर्चा फैल गई कि किसी ने बालक का अपहरण कर लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालक की तलाश शुरू की। करीब एक घंटे बाद जब बालक एक दुकान पर सुरक्षित मिला तो सबने राहत की सांस ली।