ओंकारेश्वर. तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला अंतर राज्यीय बाइक चोर पकड़ाया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मांधाता पुलिस उस तक पहुंची। आरोपी ने खंडवा, भोपाल, खरगोन, हरदा, बैतुल, सलकनपुर और महाराष्ट्र के धारणी सहित शहरों से बाइक चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी से 15 बाइक जब्त की है।