हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल के ASI ने खुदकुशी कर दी। घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और जातिवाद के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ASI ने लिखा कि उसने भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ शहादत दी है। IPS के परिवार से राहुल गांधी ने मुलाकात की और हरियाणा सरकार पर आरोप लगाए। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी परिवार का समर्थन किया। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा गया है। <br /> <br />#HaryanaNews #RohtakSuicide #ASISuicide #IPSpoorankumar #PoliceCorruption #RahulGandhi #ChiragPaswan #BreakingNews #HaryanaPolice #JusticeForASI<br /><br />~ED.104~HT.408~GR.124~