बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोमवार को अपनी खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के बीच शेयर किया हैं। पोस्ट की गई तस्वीरों में हुमा रॉयल ब्लू शिफॉन साड़ी वियर किए हुए हैं जिसे उन्होंने ट्रेडिशनल चांदबाली इयररिंग्स और रिंग्स के साथ पेयर किया हुआ है। जिसमें वे बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। अपनी इन स्टनिंग तस्वीरों के साथ उन्होंने एक खास कैप्शन दिया जिसमें उन्होंने अन्य सेलीब्रिटीज की तरह फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी की नाइट का जिक्र कर तारीफ की है। वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से की।<br /><br /><br />#HumaQureshi #DiwaliParty #ManishMalhotra #BollywoodActress #GlamorousLook #RoyalBlueSaree #ChiffonSaree #TraditionalJewelry #Chandbali #StatementRings #EthnicFashion #CelebrityStyle #BollywoodFashion #FestiveLook #IndianAttire #DesiGlam #StunningOutfit #ActressStyle #FashionDesigner #DiwaliVibes #InstaGlam #FashionStatement<br />
