राजधानी जयपुर में आज मौसम का मिजाज नरम-गर्म बना रहा। जहां रातें ठंडी होने लगी हैं, वहीं दिन में अभी गर्माहट महसूस हो रही है। दिन का पारा 30 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इससे दिन के मौसम में गर्मी अभी बरकरार है। आज सवेरे जयपुर के बाहरी इलाकों में लोगों को हल्की सर्दी महसूस हुई। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेश में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना हुआ है। पूर्वी जिलों के दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं रेगिस्तानी जिलों में तो पारा पहले ही ऊपर चल रहा है।