<p>गुजरात के खेड़ा जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर 48 पर भुमेल पाटिया के पास एक लग्जरी बस में अचानक आग लग गई. इससे अफरा-तफरी मच गई. यह घटना देर रात नडियाद-आनंद मार्ग पर भुमेल गांव के पास रेलवे पुल पर हुई. बस में अचानक आग लगने के बाद लोग दहशत में आ गए. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. लग्जरी बस में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. बस पावागढ़ से बावला जा रही थी. इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई. हालांकि, समय रहेते बस के चालक ने बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.</p>
