गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 15 अरब डॉलर का निवेश कर अपना सबसे बड़ा AI डेटा हब बनाने की घोषणा की है। यह हब विशाखापत्तनम बंदरगाह शहर में बनाया जाएगा और गूगल के वैश्विक AI नेटवर्क का हिस्सा होगा, जो वर्तमान में 12 देशों में फैला हुआ है। गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि यह अमेरिका के बाहर दुनिया में हमारा सबसे बड़ा AI हब होगा, जिसमें हम निवेश करने जा रहे हैं। यह निवेश अगले पांच वर्षों में पूरा किया जाएगा। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी कंपनियों से घरेलू निवेश को प्राथमिकता देने की अपील कर रहे हैं। इसके बावजूद गूगल ने भारत को वैश्विक AI केंद्र के तौर पर चुना है। <br /> <br /> <br />#GoogleAI, #IndiaTech, #AIDataHub, #Visakhapatnam, #TechInvestment, #SundarPichai, #Trump, #DigitalIndia, #ClimateImpact, #GlobalAI<br /><br />~HT.178~ED.110~GR.124~