एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं होने के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 57 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता और मौजूदा मंत्री शामिल हैं। JDU की पहली सूची में मोकामा से बाहुबली नेता अनंत सिंह, सोनबरसा से मंत्री रत्नेश सदा, फुलवारी से श्याम रजक के नाम शामिल हैं। लिस्ट के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। <br /><br />#BiharAssemblyElection2025, #NitishKumar, #JDU, #Muslim, #JDUCandidateList, #JDUList, #JDUCandidateList2025, #JDUCandidateFirstList, #JDUCandidateFullList, #JDUCandidateListToday, #JDUCandidatebreakingNews, #JDUCandidateName, #JDUCandidateNews