जोधपुर, राजस्थान: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को एक बस में आग लगने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आर्मी स्टेशन के पास जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती बस में अचानक भड़की आग ने 20 यात्रियों की जान ले ली। वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।<br /><br /><br />#JaisalmerBusFire #RajasthanAccident #BusFireTragedy #JodhpurHighway #IndiaNews #BreakingNews #PrayForVictims #RoadSafety #JaisalmerTragedy #TransportSafety<br />