बिहार चुनाव के पहले विपक्षी महागठबंधन के दलों में कौन कहां से लड़ रहा है और कितनी सीटों पर लड़ेगा..ये अभी तक तो तय नहीं हो पाया है। खबर है कि कांग्रेस 60 से ज्यादा सीटों की डिमांड पर अड़ी हुई है। जबकि आरजेडी ने कांग्रेस के लिए 58 सीटों की लिमिट तय कर दी है। इस वजह से देरी हो रही है। महागठबंधन में हो रही देरी पर अब एनडीए नेता हमलावर हैं। <br /><br />#tejashwiyadav, #rjdcongressseatsharingfomula, #mukeshsahni, #mahagathbandhan, #biharelection2025
