Bihar Assembly Election 2025 से पहले NDA में टिकट बंटवारे को लेकर भारी बवाल मच गया है। समस्तीपुर के मोरवा से LJP(R) नेता अभय सिंह फूट-फूटकर रो पड़े, गोपालगंज में BJP विधायक कुसुम देवी और उनके बेटे की आंखें भर आईं, तो भागलपुर के गोपाल मंडल ने बगावत कर निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया। लगातार हो रहे इस्तीफों और आंसुओं ने NDA की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या टिकट वितरण में NDA से बड़ी चूक हो गई है? जानिए इस रिपोर्ट में पूरी सच्चाई और बगावत की बड़ी वजहें। <br /> <br />#BiharElection2025 #NDA #TicketDistribution #LJP #BJP #JDU #AbhaySingh #GopalMandal #TejashwiYadav #BiharPolitics<br /><br />~HT.410~