बिहार चुनाव से पहले विपक्ष के महागठबंधन में आखिर हो क्या रहा है...बैठकों का दौर है जो कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। तो आखिर पेंच कहां फंसा है। सवाल ये है कि आखिर हुआ क्या है, क्यों इतनी देर हो रही है। वहीं एनडीए ने अपनी-अपनी सीटों का ऐलान कर दिया है और दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं। एनडीए नेता विपक्ष के महागठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं। <br /><br />#Biharelections, #Mahagathbandhan, #seatsharing, #TejashwiYadav, #VIPparty, #Biharpolitics, #electiontensions
