बिहार में चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, एनडीए गठबंधन में बीजेपी-जेडीयू ने सभी 101-101 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। हालांकि टिकट कटने से कुछ नेताओं में नाराजगी है। लेकिन सीटों के ऐलान के बाद एनडीए नेता बिहार में जीत का दम भर रहे हैं और किसी भी तरह का तनाव नहीं होने की बात कह रहे हैं।<br /><br />#Biharelections2024, #JDUcandidatelist, #JD(U) #Bihar, #politicalcandidatesbihar, #biharassemblyelections
