बस्सी. दीपोत्सव के त्योहार पर शनिवार को धनतेरस से ही जयपुर ग्रामीण के बाजारों में करोड़ों रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। धनतेरस से दो दिन पहले गुरुवार को ही बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली। बाजार में जमकर भीड़ देखी गई। मानो हर कोई लक्ष्मी आगमन की तैयारी में जुटा हो। शनिवार को धनतेरस के शुभ मुहूर्त में लोग चांदी, सोना, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं खरीदेंगे। व्यापारियों के चेहरों पर भी उत्साह छलक रहा है।