टीवी एक्ट्रेस Pavitra Punia ने हाल ही में अपने और Eijaz Khan के ब्रेकअप के बाद अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में पवित्रा ने बताया कि इस रिश्ते के टूटने ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि अब वह खुद पर Focusकर रही हैं और दोबारा संभलने की कोशिश कर रही हैं। फैंस उनकी बातों से इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।Watch Out <br /> <br />#pavitrapunia #eijazkhan #entertainmentnews #filmibeat<br /><br />~ED.348~HT.408~
