Mayawati की Rally के बाद क्या बदलेगा UP का चुनावी समीकरण, Akhilesh क्यों परेशान ? | वनइंडिया हिंदी <br />उत्तर प्रदेश में दलित वोट बैंक की लड़ाई गहराने लगी है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने 9 अक्टूबर को कांशीराम परिवनिर्वाण दिवस के दिन से प्रदेश की राजनीति को गरमाया। लखनऊ में हुई बड़ी रैली में उन्होंने यूपी चुनाव 2027 की तैयारियों के शुरू करने के संकेत दे दिए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन को निशाने पर रखा। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती दिखीं। जिस वजह से लोगों को लग रहा है की मायवती एक बार फिर कमबैक कर सकती है..आखिर मायवती के राजनैतिक भविष्य को लेकर क्या है लोगों की राय...ये जाना सीएम योगी के शहर गोरखपुर से हमारे संवाददाता ने..देखिये ये रिपोर्ट <br /> <br /> <br />#bsp #mayawati #rally #MayawatiComeback #UPPolitics #BSP #DalitVoteBank #UPElection2027 <br />#KanshiramParinirvanDiwas #LucknowRally #YogiAdityanath #MayawatiYogi #PoliticalFuture <br />#DalitPolitics #UttarPradesh #IndianPolitics<br /><br />~HT.410~
