लोकगायिका मैथिली ठाकुर के बीजेपी से अलीनगर सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पार्टी में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ता उन्हें बाहरी बता रहे हैं और सामूहिक इस्तीफे की धमकी दे चुके हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मैथिली ठाकुर क्षेत्र में रहती नहीं हैं और जनता से जुड़ाव नहीं है। वहीं, अलीनगर सीट पर जातीय समीकरण भी बेहद पेचीदा हैं। ऐसे में मैथिली ठाकुर की राह आसान नहीं है। क्या बीजेपी इस अंदरूनी बगावत को संभाल पाएगी? देखिए पूरी रिपोर्ट इस वीडियो में। <br /> <br />#MaithiliThakur #AlinagarSeat #BiharElection2025 #BJPNews #PoliticalControversy #DarbhangaPolitics #BJPvsBJP #ElectionUpdates #MaithiliInBJP #SeatWar<br /><br />~HT.410~ED.276~GR.124~