हमास का कहना है कि जिन शवों को उसने अब तक लौटाया है, वे ही वे शव हैं जिन्हें वह वर्तमान में खोज सका है। लेकिन इज़रायली अधिकारियों का दावा है कि हमास के पास 10 से ज्यादा शवों की सटीक जानकारी है और वह उन्हें लौटाने में जानबूझकर देरी कर रहा है। एक खबर के मुताबिक बचे हुए इजरायली बंदियों के शवों की खोज के लिए गठित एक अंतरराष्ट्रीय टीम गाज़ा में दाखिल हो चुकी है और जल्द ही अभियान शुरू करेगी। यह टीम इज़रायल द्वारा साझा की गई खुफिया जानकारी के आधार पर काम करेगी। अब तक हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाज़ा शांति योजना के पहले चरण के तहत 9 बंधकों के शव लौटा दिए हैं। सोमवार को इसी समझौते के तहत 20 जिंदा बंधकों को भी रिहा किया गया। हालांकि, 19 शव अभी भी गाज़ा (Gaza) में मौजूद बताए जा रहे हैं। <br /> <br />#Gaza #Hamas #IsraelPalestine #MiddleEastCrisis #OneIndiaHindi #GazaWar #HamasControl #IsraelNews #PalestineConflict #DonaldTrump #CeasefireDeal #WarAndPeace #GazaUpdate #BreakingNews #InternationalNews<br /><br />~HT.410~ED.104~GR.124~
