‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में Salman Khan ने Amaal Mallik की जमकर क्लास लगाई। Farrhana Bhatt के साथ हुए विवाद और अभद्र व्यवहार पर सलमान ने उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि थाली छीनने और किसी की मां पर कमेंट करने का अधिकार किसी को नहीं है। इस दौरान अमल के पिता डब्बू मलिक मंच पर पहुंचे और बेटे को भावुक संदेश दिया। सलमान की फटकार और Daboo Mallik के आंसुओं ने इस एपिसोड को बेहद इमोशनल बना दिया।Watch Out <br /> <br />#biggboss19 #salmankhan #amaalmallik #daboomalik #filmibeat<br /><br />~ED.348~