बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन पूरा हो गया है। शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था। बड़ी संख्या में दिग्गज नेताओं ने नॉमिनेशन फाइल किया। वहीं बिहार में चुनावी हलचल तेज हो गई है। वहीं एनडीए नेताओं ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने का भी दावा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि ‘बिहार में हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी’।<br /><br /><br />#BiharElections #AssemblyElections #Election2025 #NDA #BiharPolitics #ElectionNomination #FullMajority #PhaseOneElections #VoteForChange #PoliticalLeaders<br />
