एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी यंगर सिस्टर निशा अग्रवाल से बहुत करीब हैं। दोनों को अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने हाल ही में सिस्टर निशा के बर्थडे के मौके पर इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी, अनदेखी फोटोज शेयर कीं और तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा। फोटोज में दोनों सिस्टर्स कभी बीच पर मस्ती कर रही हैं, तो कभी बच्चों के साथ खेलती दिख रही हैं। ओवरऑल तस्वीरों में दोनों सिस्टर्स की जोड़ी एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो, काजल अपकमिंग फिल्म 'The India Storry'में एक्टर श्रेयस तलपड़े के साथ नजर आएंगी। जो साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।<br /><br /><br />#KajalAggarwal #NishaAggarwal #BirthdayWishes #SisterGoals #ThrowbackPhotos #UnseenPics #FamilyLove #SiblingGoals #EmotionalPost #ActressSisters #BollywoodCelebs #BeachFun #SisterBond #HeartfeltMessage #BirthdayCelebration #BollywoodNews #TheIndiaStorry #UpcomingMovie #ShreyasTalpade #SisterLove #ChildhoodMemories #CelebrityPost<br />
