बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल रविवार को अपना 68th बर्थडे सेलीब्रेट बड़े धूमधाम से कर रहे हैं। 'गदर' और 'बॉर्डर' जैसी सुपरहिट फिल्मों के एक्टर ने अपने जन्मदिन की शुरुआत आसमान में पटाखों के नजारों के साथ की। सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे खुले और खूबसूरत और डेकोरेटेड जगह पर खड़े होकर आतिशबाज़ी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके टीम के मेंबर उन्हें जोश में 'हैप्पी बर्थडे' कहते दिख रहे हैं, और सनी खुद भी मुस्कुराते हुए कहते हैं 'हैप्पी बर्थडे टू मी।' उनके पोस्ट पर छोटे भाई और एक्टर बॉबी देओल ने पोस्ट पर केक और दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है। इसके अलावा इस वीडियो पर उनके फैंस के साथ-साथ अन्य सेलीब्रिटीज भी बर्थडे विशेस के साथ रिएक्शन देते नजर आए।<br /><br />#SunnyDeol #HappyBirthdaySunnyDeol #SunnyDeol68 #BollywoodLegend #GadarStar #SunnyPaji #BollywoodActor #BobbyDeol #EshaDeol #FireworksCelebration
