बिहार में चुनाव हैं, लेकिन महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है। दरअसल पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आरजेडी और लालू यादव पर जमकर बरसे। साथ ही पप्पू यादव ने सीट शेयरिंग में राजद द्वारा कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारे जाने पर लालू यादव को नसीहत देते हुए उन्हें गठबंधन धर्म का पालन करने की बात कही है औऱ पूछा कि क्या कांग्रेस के बिना कोई सीएम बन जाएगा.<br /><br /><br />#Biharelection2025, #Biharelectionnomination, #Biharelectionlatestupdate, #Biharpolls2025, #Biharvoting, #Pappuyadav