बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा अब माता-पिता बन गए हैं। 19 अक्टूबर को दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के जन्म की खुशी फैंस के साथ शेयर की। परिणीति की कजिन प्रियंका चोपड़ा भी मासी बनकर अपनी खुशी जाहिर कर चुकी हैं और पूरे परिवार को ढेर सारा प्यार भेजा। फैंस और इंडस्ट्री सेलेब्स ने भी कपल को बधाइयों की झड़ी लगा दी। Watch Out <br /> <br />#priyankachopra #pareenitichopra #raghavchadha #filmibeat #latestnews #breakingnews #topnews #entertainmentnews<br /><br />~ED.348~HT.408~
