टीवी स्टार प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपनी बेटी एकलीन का पहला जन्मदिन बड़े ही प्यारे अंदाज में मनाया है। जश्न की कुछ झलकियां भी कपल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट सपोर्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में कपल अपनी बेटी एकलीन पर प्यार लुटाता नजर आ रहा है। साथ ही कुछ तस्वीरों में कपल अपनी बेटी के हाथों से केक कटवाता भी दिखाई दे रहा है।<br /><br /><br />#PrinceNarula #PrinceNarulaInstagram #PrinceNarula'Daughter #PrinceNarula'sDaughterBirthday #PrinceNarula #PrinceNarulaandYuvikachaudharyDaughter #Prince-YuvikaDaughterBirthday #EkleenNarula <br />
