लखनऊ विधानसभा परिसर से यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की सफेद Fortuner को ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठा लिया।<br /><br />मामला क्या था? विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री के ड्राइवर ने उनकी कार को नो-पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया था, जिससे परिसर में जाम की स्थिति बन गई। ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, किसी भी वीआईपी प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना गाड़ी को टो कर लिया।<br /><br />यह घटना दर्शाती है कि कानून का उल्लंघन करने पर किसी भी पद पर बैठे व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की इस निष्पक्ष कार्रवाई की जनता खूब सराहना कर रही है।<br /><br />#SanjayNishad #UPPolice #NoParking #VIPCulture #LucknowTraffic #YogiAdityanath #ViralAction
