Gaza Ceasefire: गाज़ा की धरती पर फ़िर से तनाव की लकीरें खिंच रही हैं। आठ दिन पहले अमेरिका की मध्यस्थता में लागू हुए नाजुक युद्धविराम के बावजूद गोली की आवाज़ें और बमों की गूँज अभी भी सुनाई दे रही है। कौन इस बार नियम तोड़ रहा है – इज़राइल या हमास? और क्या फिलिस्तीनी लोग कभी अपने घरों में सुरक्षित लौट पाएंगे, या यह युद्धविराम केवल कागज़ों में ही जिंदा है...मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है, घर तबाह हो रहे हैं...मामला बढ़ रहा है और अमेरिका के उपराष्ट्रपति इजरायल पहुंच चुके हैं...अब सवाल उठता है क्या यह संघर्ष शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आगे बढ़ेगा, या फिर जंग फिर शुरू होने वाली है... <br /> <br />#GazaCeasefire #IsraelHamasConflict #JDVance #DonaldTrump #GazaWar #IsraelNews #Palestine #OneIndiaHindi #MiddleEastCrisis #Ceasefire #GazaCrisis #WarAndPeace #BreakingNews #AsifIqbal #USIsraelRelations