Bollywood Actor Asrani: बॉलीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे। 84 वर्षीय असरानी का 20 अक्टूबर 2025 को मुंबई में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। उनके परिवार ने पुष्टि की कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई में शांतिपूर्वक पारिवारिक माहौल में किया गया। असरानी हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में से थे जिन्होंने कॉमेडी, विलेन और कैरेक्टर रोल्स — हर रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में शोले, चुपके चुपके, अभिमान, आँधी, चलती का नाम गाड़ी और भूल भुलैया जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं। असरानी के निधन की खबर फैलते ही पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई। बड़े-बड़े सितारे, निर्देशकों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। <br /> <br />#Asrani #AsraniDeath #BollywoodNews #RIPAsrani #MadhurBhandarkar #RazaMurad #BollywoodLegend #HindiCinema #Tribute #AsraniNoMore #BollywoodUpdates #BreakingNews<br /><br />~HT.410~GR.122~
