मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस जयति भाटिया ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने टीवी शो 'जाने अंजाने हम मिले' के 300 एपिसोड पूरे होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज की तारीख में किसी सीरियल के 300 एपिसोड पूरे होना एक बड़ा माइलस्टोन होता है। यह बहुत खुशी का माहौल है दिवाली भी है और 300 एपिसोड भी पूरे हो गए हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि शो में क्या कुछ खास हो रहा है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने शी की टीआरपी को लेकर भी बात की।<br /><br /><br />#JayatiBhatia #ActressJayatiBhatia #JayatiBhatiaInterview #JayatiBhatiaExclusiveInterview #JayatiBhatiaNews #JayatiBhatia'sShow #IANS #IANSExclusive #IANSInterview #IANSExclusiveInterview #JayatiBhatiaIANSInterview<br />
