बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रचार तेजी पकड़ चुका है..जिसके चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिवान के पचरूखी प्रखंड में चुनावी रैली को संबोधित किया...उन्होंने सिवान सीट में आने वाली विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट करने की अपील की...इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि, साल 2005 से पहले बिहार में अपहरण और हत्याएं होती थीं, लेकिन जब से उनकी सरकार बनी है तब से राज्य में कानून का राज कायम है और सिर्फ और सिर्फ विकास का काम हो रहा है।<br /><br />#NitishKumar, #Biharjobs, #employmentgeneration, #1crorejobs, #Bihargovernment, #jobcreationtarget, #nextfiveyears, #50lakhjobs, #Bihardevelopment, #youthemployment, #SiwanNews
