Surprise Me!

IANS Exclusive: Ayushi Khurana ने 'जाने अंजाने हम मिले' के 300 एपिसोड पूरे होने पर जाहिर की खुशी

2025-10-22 3 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस आयुषी खुराना ने अपने टीवी शो 'जाने अंजाने हम मिले' आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने शो को लेकर बताया कि इस समय शो में क्या खास चल रहा है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने शो के 300 एपिसोड पूरे होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि आगे हम लोग आगे भी बहुत सारे एपिसोड पूरे करें। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि किसी एक इंसान की वजह से यह शो नहीं चल रहा है। सब लोग अपना काम बखूबी निभा रहे हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अंत में अपने फैंस को एक खास मैसेज भी दिया।<br /><br /><br />#AyushiKhurana #ActressAyushiKhurana #AyushiKhuranaInterview #AyushiKhuranaExclusiveInterview #AyushiKhuranaNews #AyushiKhurana'sShow #IANS #IANSExclusive #IANSInterview #IANSExclusiveInterview #AyushiKhuranaIANSInterview<br />

Buy Now on CodeCanyon