हिण्डौनसिटी. पांच दिवसीय दीपोत्सव का मुख्य त्योहार दीपावली उल्लास के साथ मनाया। घरों और प्रतिष्ठानों में परम्परा के अनुसार लक्ष्मी मां की पूजा की गई। रंगोली और मांडणों से सजे-संवरे घर-आंगन दीपों और रंगीन बल्बों की झालरों की रोशनी से जगमग रहे। वहीं आतिशबाजी से अमावस की रात में आकाश सतरंगी रोशनी से दमक उठा। क्षेत्र में कई जगह दूसरे दिन मंगलवार को भी लक्ष्मी पूजन किया गया।
