Surprise Me!

Sonakshi Sinha ने सोशल मीडिया पर दिखाई पति Zaheer Iqbal के साथ अपने हैप्पी वर्ल्ड की झलक

2025-10-23 675 Dailymotion

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में पति जहीर इकबाल के साथ कुछ प्यारे पल सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर किए हैं। शेयर की गई तस्वीरों में सोनाक्षी को पति जहीर गले लगाते हुए दिख रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं हैं। पहली तस्वीर में सोनाक्षी अपने पति के कंधे पर हाथ रखे खड़ी हैं। वहीं अगली तस्वीर में दोनों कैमरे के लिए एक प्यारा और कैंडिड पोज़ देते नजर आ रहे हैं। बाकी तस्वीरों में ये जोड़ी अपनी फैमिली के साथ घर पर एक सुकून भरे माहौल में नजर आ रही हैं। एक खास तस्वीर में वे को ग्रुप फोटो के दौरान ज़हीर को प्यार से गले लगाते हुए दिख रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी जल्द ही अपनी आने वाली एक्शन फिल्म 'जटाधरा' में दिखेगीं, जिसमें उन्हें एक बिल्कुल नए अवतार में देखा जाएगा। इस फिल्म में सोनाक्षी बतौर एक सुपरनेचुरल खलनायिका नजर आएंगी।<br /><br /><br />#SonakshiSinha #ZaheerIqbal #BollywoodCouple #CoupleGoals #LoveGoals #FamilyTime #InstaLove #CandidShots #RomanticMoments #ViralPhotos #FansLove #Affection #BondGoals #Happiness #TogetherForever #UpcomingMovie #Jatadhara #Supernatural #VillainRole #ActionFilm #NewAvatar #BollywoodActress<br />

Buy Now on CodeCanyon