Surprise Me!

राजस्थान के इस शहर में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान, मची अफरा-तफरी

2025-10-24 4,292 Dailymotion

हिण्डौनसिटी.शहर में सीलोतीपुरा के पास दिलसुख की टाल में स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में गुरुवार देर शाम आग लग गई। इसमें उसमें रखा लाखों रुपए के फर्नीचर व गद्दे सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी प्रचंड थी कि हिण्डौन नगर परिषद की दोनों दमकलों के हांफने से करौली से दमकल मंगवानी पड़ी। अग्निशमन दस्ते ने रात करीब 9.15 आग पर काबू पा लिया। अभी आग लगने कारणों का पता नहीं चल सका है।

Buy Now on CodeCanyon