आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई, जिनमें एक बाइक सवार भी शामिल है। यह दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक दोपहिया वाहन एसी बस से टकरा गया, और उसका फ्यूल कैप खुला हुआ था। टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फँसकर घिसटने लगी, जिससे अचानक आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में पूरी बस लपटों में घिर गई। आग लगने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। राहत और बचाव दल मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाने में जुट गए, लेकिन तब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। <br /> <br />#AndhraPradesh #BusAccident #SleeperBusFire #RoadSafety #ACBusFire #TragicAccident #BusSafety #EmergencyExit #IndianNews #TrafficSafety
