Surprise Me!

समस्तीपुर की रैली में आरजेडी-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले ‘हर बिहारी का सपना मेरा संकल्प’

2025-10-24 8 Dailymotion

समस्तीपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर में इलेक्शन रैली को संबोधित कर बिहार में चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बिहार में जो माहौल है उसने पक्का कर दिया है कि 14 नवंबर को बिहार में एनडीए रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगा। जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती से अपने चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार उन्हीं से प्रेरणा लेकर गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों के कल्याण में जुटी है। चुनावी रैली में मौजूद अपार भीड़ को प्रधानमंत्री ने आरजेडी और कांग्रेस के जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि इन दलों ने अपने शासन में बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया।<br /><br /><br />#Biharelections2025 #Samastipur #PrimeMinisterNarendraModi #CMNitishKumar #electionrally #PMelectionpublicmeeting #BJP #NDA #votinginBihar #NDAgovernment #Modigovernment #RJD #JungleRaj #Congress #JananayakKarpuriThakur<br />

Buy Now on CodeCanyon