उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित लड़कियों के मदरसे में एडमिशन के लिए 13 वर्षीय छात्रा से 'वर्जिनिटी टेस्ट' की रिपोर्ट मांग की गई है। जिसके बाद मुरादाबाद का माहौल गरमाता नजर आ रहा है। छात्रा के परिवार ने शिकायत की है कि मैनेजमेंट ने ना केवल ये बेतुकी मांग रखी, बल्कि विरोध करने पर उनसे अभद्रता भी की। वहीं परिजनों के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।<br /><br /><br />#Moradabad #UPNews #MadarsaControversy #VirginityTestCase #StudentRights #UPPolice #EducationSystem #BreakingNews #MoradabadCase #JusticeForStudent<br />
