Surprise Me!

Gauahar Khan ने पति Zaid Darbar को खास अंदाज़ में किया बर्थडे wish, शेयर किए लाइफ के प्यारे लम्हें

2025-10-24 3 Dailymotion

फेमस एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने पति ज़ैद दरबार को बर्थडे की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की। पोस्ट की गई इन प्यारी तस्वीरों पर गौहर ने पति जैद के लिए एक खास नोट लिखा। नोट में गौहर ने दोनों बच्चों के अच्छे फादर बनने पर जैद की तारीफ की है। पोस्ट में उन्होंने हबी जैद के साथ बिताए लाइफ के खास लम्हों को शेयर किया है, जिनमें ये कपल बेहद ही प्यारा नजर आ रहा है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो नवंबर 2020 में गौहर खान ने म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे, एक्टर जैद दरबार के साथ सगाई की थी और 25 दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी की। बाद में 10 मई 2023 को उनके पहले बेटे ज़ीहान का जन्म हुआ और फिर हाल ही में 1 सितंबर 2025 को उन्होंने अपने दूसरे बेटे फरवान का फैमिली में वेलकम किया।<br /><br /><br />#GauaharKhan #ZaidDarbar #BirthdayPost #BollywoodCouple #CelebrityLove #HeartfeltNote #FamilyGoals #LoveStory #ViralPhotos #RomanticVibes #CoupleGoals #BiggBossWinner #BollywoodNews #AdorableMoments #ParentingGoals #PowerCouple #SweetCaption #HappyBirthday #BollywoodActress #RelationshipGoals #MomLife #HusbandWifeLove #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon