Surprise Me!

Anita Hassanandani के पैरों को मसाज देते दिखे पति Rohit Reddy, वीडियो देख fans बोले 'True love'

2025-10-24 8 Dailymotion

जानी मानी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के बीच फैंमिली के साथ के एक खास पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें पति रोहित रेड्डी उनके पैरों को मसाज देते दिख रहे हैं। वीडियो में एक साइड एक्ट्रेस का बेटा आरव रेड्डी स्विमिंग प्रैक्टिस करते दिख रहा है और इस पल को खुद अनीता रिकॉर्ड कर रही हैं। वीडियो में अनीता हबी रोहित को चिढ़ाते हुए मसाज को प्रोपर तरीके से करने के लिए कहते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन देते दिख रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ पर नजर डाले तो अनीता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और साल 2001 में उन्होंने टीवी सीरियल 'कभी सौतन कभी सहेली' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और साल 2003 में फिल्म 'कुछ तो है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।<br /><br /><br />#AnitaHassanandani #RohitReddy #AaravReddy #FamilyGoals #ViralVideo #CuteCouple #MassageMoment #SocialMediaBuzz #InstagramReel #CelebrityNews #BollywoodActress #TVStar #NaaginFame #FunnyMoment #FamilyTime #TrueLove #AdorableClip #TrendingNow #CoupleGoals #EntertainmentNews #ViralReel #FansReaction #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon