प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में चुनाव प्रचार के शंखनाद से पहले समस्तीपुर में भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली कर्पूरी ग्राम का दौरा किया। यहां उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को नमन किया और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान कर्पूरी ठाकुर के परिजनों ने बताया कि हमने कभी सोचा भी नहीं था, कि पीएम मोदी हमारे गांव में आयेंगे।<br /><br /><br />#PMModi #BiharElections2025 #KarpooriThakur #KarpooriGram #Samastipur #BiharPolitics #NDA #ModiInBihar #TributeToKarpooriThakur #ModiRally<br />
