बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल ने हाल ही अपनी कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पोस्ट की गई इन तस्वीरों में उनका चार्म साफ झलक रहा है। काजोल ने व्हाइट फुल स्लीव्ड टॉप को मस्टर्ड वेस्ट एंड पैंट के साथ पेयर किया हुआ है। जिसको उन्होंने स्मॉल गोल्ड इयररिंग के साथ एक्सरसाइज्ड किया हुआ है। उन्होंने अपने इस लुक को नेचुरल मेकअप के साथ कम्प्लीट किया। इन स्टाइलिश तस्वीरों में काजोल का लुक बेहद एलिगेंस और स्टाइलिश लग रहा है। तस्वीरों में वे प्यारी मुस्कुराहट के साथ अगल-अलग अंदाज के साथ स्टाइलिश पोज देते नजर आईं। फैंस उनके इस स्टनिंग लुक की तारीफ में अलग अलग रिएक्शन के साथ प्यार लुटाते दिखे। वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार वेब सीरीज 'द ट्रायल' के सीजन 2 में नजर आई थीं, जो 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुई थी।<br /><br /><br />#Kajol #Bollywood #Actress #StunningLook #Photoshoot #WhiteTop #MustardOutfit #ElegantStyle #NaturalMakeup #GoldenEarrings #CharmingSmile #ViralPictures #SocialMedia #FashionIcon #TimelessBeauty #FansReactions #TheTrialSeason2 #AgelessBeauty #CelebrityStyle #Glamour #Trending #BollywoodNews<br />
