फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने पति विक्की उर्फ विकास जैन के साथ दीवाली सेलीब्रेशन की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में बैकग्राउंड में लाइट्स और रंग-बिरंगी सजावट इस पल को खुशनुमा बना रही हैं। फोटोज में ये कपल ट्रडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। अंकिता ने डार्क पर्पल कलर की सिल्क साड़ी वियर की है, जिस पर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी का शानदार काम किया गया है। उन्होंने अपने लुक ट्रडिशनल ज्वेलरी साथ पूरा किया है। उनके चेहरे पर प्यारी मुस्कान और दीवाली की चमक दोनों एक साथ झलक रही हैं। वहीं विक्की ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड सूट पहना है, जो मॉडर्न और एलिगेंट लुक दे रहा है। दोनों हाथों में फुलझड़ी जलाते हुए मुस्कुरा रहे हैं और फेस्टिवल की रौनक को एंजॉय कर रहे हैं। फैंस इस कपल के इन खास पलों पर प्यार बरसाते दिखे, कई लोगों ने हार्ट इमोजीस कमेंट किए तो किसी ने दुआएं दीं हैं।<br /><br /><br />#AnkitaLokhande #VickyJain #AnVikiKahani #DiwaliCelebration #CoupleGoals #BollywoodLove #FestiveVibes #TraditionalLook #EthnicStyle #SilkSaree #LoveBeyondWords #TogetherForever #CelebrityCouple #IndianFestival #ViralPhotos #RomanticVibes #HappyDiwali #BollywoodGlam #FestiveMood #CoupleStyle #SweetMoments #StarCouple<br />
