टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को श्रीलंका जाने वाली फ्लाइट में तब एक बेहद प्यारा सरप्राइज़ मिला, जब उनकी सीट के बगल में खुद बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर बोमन ईरानी बैठे मिले। निया ने फ्राइडे को सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें के साथ एक बूमरैंग भी शेयर किया है। तस्वीर में निया और बोमन ईरानी दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज़ देते दिख रहे हैं। दोनों फ्लाइट में खूब हंसी-मजाक करते दिख रहे हैं। निया ने व्हाइट शर्ट पहनी हुई है, जबकि बोमन ब्लैक टी-शर्ट और खाकी पैंट में नजर आ रहे हैं। एक और तस्वीर में निया और बॉमन फ्लाइट की केबिन क्रू के साथ पोज़ देते नजर आए। निया ने अपने पोस्ट में बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर फिल्म 3 Idiots का मशहूर गाना 'Give Me Some Sunshine' लगाया, जिसमें बॉमन ईरानी भी नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो निया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में सीरीयल 'काली -एक अग्निपरीक्षा' से की थी और साल 2011 में 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरीयल से उन्हें बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल हुई। निया आखिरी बार रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आई थीं।<br /><br /><br />#NiaSharma #BomanIrani #FlightSurprise #SriLankaTrip #BollywoodActor #TVActress #ViralPhotos #InstagramPost #FunnyMoments #AirplaneSelfie #TravelStory #3Idiots #GiveMeSomeSunshine #AllFemaleCrew #Pilots #Laughter #EntertainmentNews #CelebrityMeeting #SocialMediaBuzz #CandidPictures #HappyJourney #ViralMoment<br />
