Surprise Me!

Priyanka Chopra ने without filter वाली तस्वीरें की शेयर, कई बार करने पड़े रीटेक

2025-10-25 5 Dailymotion

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो मिनिमल मेकअप और फ्लोरल आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में उनके पति, अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ उनका रोमांटिक पल भी दिख रहा है। वहीं एक अन्य फोटोज में वे व्हाइट एंड ब्लैक प्रिंटेड शर्ट और एक फोटो में वे ऑफशोल्डर ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहीं हैं। बता दें, प्रियंका और निक ने साल 2018 में डेटिंग शुरू की थी और उसी साल दिसंबर में जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। जनवरी 2022 में दोनों ने सरोगेसी के जरिए फैमिली में बेटी मालती मेरी का वेलकम किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका आखिरी बार फिल्म “हेड्स ऑफ स्टेट” में नजर आई थीं। वे जल्द ही महेश बाबू के साथ पहली बार फिल्म 'SSMB29'में नजर आएंगी।<br /><br /><br />#PriyankaChopra #NickJonas #MaltiMarie #PriyankaNick #VacationVibes #FamilyGoals #CoupleGoals #BollywoodStar #HollywoodActress #GlobalIcon #PriyankaOnVacation #SummerStyle #FloralFashion #MinimalMakeup #CelebrityCouple #InstaGlam #HeadsOfState #SSMB29 #Krish4 #HrithikRoshan #PriyankaFans #NickYanka<br />

Buy Now on CodeCanyon