Surprise Me!

कैमरे के पीछे नजर आईं Pooja Hegde, क्रू ने की जमकर तारीफ

2025-10-25 13 Dailymotion

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने अपने शूट से एक मजेदार पल शेयर किया और बताया कि जब उन्होंने कैमरे पर फोकस खींचने की कोशिश की, तो उन्हें कैसे तारीफ मिली। पूजा ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कैमरे के पीछे फोकस संभालते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में वे कैमरा मैन से पूछती हैं, 'नॉट बैड ना?' जिसके बाद कैमरा मैन ने उन्हें 'वेरी गुड' कहकर उनकी तारीफ की। शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस कैमरे को ट्राय करने के बाद बेहद खुश नजर आ रही हैं। वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो पूजा हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'कूली' के गाने 'मोनिका' में नजर आई थीं। वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो पूजा हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'कूली' के गाने 'मोनिका' में नजर आई थीं। पूजा जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'जना नायकन' में दिखाई देंगी, जो एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है। इसके अलावा पूजा हेगड़े के पास आगे फिल्म 'हाय जवानी तो इश्क होना है' भी है, जिसमें उनके साथ वरुण धवन और मृणाल ठाकुर नजर आएंगे।<br /><br /><br />#PoojaHegde #FocusPuller #BehindTheScenes #ViralVideo #Bollywood #SouthCinema #FilmSet #CameraSkills #CelebrityNews #Entertainment #JanaNaayakan #Coolie #MonicaSong #BobbyDeol #Vijay #VarunDhawan #MrunalThakur #Actress #InstaVideo #ViralClip #FunMoment #PoojaMagic<br />

Buy Now on CodeCanyon