Surprise Me!

एयरफोर्स की सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम का शानदार प्रदर्शन, एक साथ नौ हॉक एमके-132 जेट विमानों ने दिखाए करतब

2025-10-25 3 Dailymotion

<p>गुजरात के मेहसाना में इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम के शानदार प्रदर्शन किया। एक साथ नौ हॉक एमके 132 जेट विमान आसमान को चीरते हुए आगे बढ़े तो लोग वाह-वाह कर उठे.. जेट विमानों का डायमंड फॉर्मेशन, तेजस फॉर्मेशन, लूप्स, रॉल्स, हेड ऑन क्रॉसेज और इंवर्टेड डीएनए फॉर्मेशन को जिसने भी देखा, वो देखता ही रह गया. इन फॉर्मेशन के दौरान एक विमान की दूसरे से दूरी पांच मीटर से ज्यादा नहीं थी. साल 1996 में स्थापित सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम सदा सर्वोत्तम के नारे के साथ काम करती है। इस टीम में देश-विदेश में 700 से शो किए.. चीन, श्रीलंका, म्यांमार, थाइलैंड, सिंगापुर और UAE के लोग इस टीम के शौर्य को देख और सराह चुके हैं.</p>

Buy Now on CodeCanyon