Surprise Me!

बिहार का चुनावी संग्राम, तेजस्वी ने किए कई वादे, एनडीए बोला हवा-हवाई 

2025-10-25 45 Dailymotion

पूरा बिहार चुनावी रंग में रंग गया है। एक तरफ एनडीए धुआंधार प्रचार में जुटा है तो दूसरी तरफ तेजस्वी महागठबंधन के लिए जगह-जगह रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में  महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के खगड़िया में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि ..छठी मैया से हम प्रार्थना करेंगे कि छठी मैया प्रदेश में नई सरकार बनाएं। तेजस्वी ने कहा कि वो महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपये देंगे। हालांकि एनडीए इसे हवा-हवाई बातें बता रहा है।<br /><br /><br />#modirallyinbihar, #modicampaigninbihar, #modirally, #biharassemblyelection, #modi, #nithish, #Tejaswi, #RahulGandhi, #laluYadav

Buy Now on CodeCanyon